निजी सचिव संवर्ग के कर्मचारियों में खुशी की लहर, प्रदेशाध्यक्ष पारीक का किया सम्मान


जयपुर। राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ की मांग पर वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार शीघ्रलिपिक का पदनाम निजी सहायक होने एवं वरिष्ठ निजी सचिव पदनाम से नवीन पद स्वीकृति के साथ पदोन्नति के अवसरों में बढ़ोतरी होने से अधीनस्थ विभागों के निजी सचिव संवर्ग के कर्मचारियों में जबरदस्त खुशी है। कैडर रिव्यू होने की खुशी में प्रतिदिन विभिन्न कार्यालयों में महासंघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट, कृषि विभाग, जलग्रहण विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, पीडब्ल्यूडी, भूजल, जल संसाधन, कोष एवं लेखा, राजकीय वादकरण, पीएचईडी, वन विभाग, राज्य बीमा, सहकारिता, वाणिज्यिक कर आदि कई विभागों के कर्मचारियों ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमन पारीक एवं महासंघ से जुड़े कैडर के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया। 

इस दौरान महासंघ के सलाहकार राजेश माथुर एवं महामंत्री महेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसके लिए सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि निजी सचिव पद की ग्रेड पे 6600 करने एवं अन्य संवर्गों की भांति पदोन्नति के पांच अवसर मिलने की भी मांग शीघ्र ही पूरी होगी। 

Post a Comment

0 Comments