सर्वब्राह्मण महासभा ने की आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग

मांगें नहीं मानीं तो अपने हक के लिए करेंगे आंदोलन
जयपुर। सर्वब्राह्मण महासभा चौमू ंंतहसील के विप्र बंधुओं ने जयपुर जिला देहात अध्यक्ष पुरुषोतम शर्मा और शिक्षाविद् केशरदेव शर्मा के नेतृत्व गुरुवार को तहसील परिसर में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। जयपुर जिला देहात अध्यक्ष पुरुषोतम शर्मा ने बताया कि सर्वब्राह्मण महासभा सभी 13 तहसील मुख्यालयों पर आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए सरकार द्वारा संविधान में संशोधन करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है। जिला महामंत्री पंकज शर्मा ने बताया कि सर्वब्राह्मणों को 14 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक विधानसभा में रखा जा चुका है और 2008 में भी यह बिल लाया जा चुका है, लेकिन जब तक संविधान संशोधित नहीं किया जाएगा, तब तक विधेयक लागू नहीं किया जा सकता,क्योंकि 50 प्रतिशत से ऊपर आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन होना आवश्यक है। विभिन्न न्यायालयों में भी निर्णय हो चुका है कि इससे अधिक आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधित होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने इस विषय में तुरंत कार्रवाई नहीं की तो सर्वब्राह्मण महासभा अपने हक के लिए शीघ्र ही आंदोलन करेगा। जिला संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा और सुधीर कुमार शर्मा एवं जिला महामंत्री पंकज शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व कार्यकर्ता धोली मंडी स्थित मार्डन हेप्पी स्कूल में एकत्रित हुए। जहां पर कार्यकताओं को तिलक लगाया और दुप्पटे पहन कर ज्ञापन देने तहसील कार्यालय के लिए रवाना हुए। इस मौके पर जयनारायण बलेसरा, नन्दकिशोर शर्मा, आनंद मिश्रा, अशोक शर्मा, कृष्णबिहारी खोज, गजानंद महाराज, नारायण लाल शर्मा, भागीरथ शर्मा, हनुमान सहाय सिंगोद, बुद्धिप्रकाश दीक्षित, छीतरमल मिश्रा, सुनील, राहुल शर्मा, कमल लाटा, निखिल तिवाड़ी, गोविंद नारायण मिश्रा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments