120 चौराहों पर शहरवासियों को देंगे नवविक्रम संवत्सर की शुभकामनाएं


जयपुर। नवविक्रम संवत्सर-2076 भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत माहौल में मनाया जाएगा। छह अप्रेल को लोगों को रोली-चंदन का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएंगी। मंदिरों में दर्शनार्थियों को रक्षा सूत्र बांधे जाएंगे। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से शहर में 120 चौराहों पर केसरिया पतकाएं फहराकर रंगोली से सजाया जाएगा। संगठन के कार्यकर्ता राहगीरों का तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत करेंगे। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि पांचबत्ती, मानसरोवर के वीटी चौराहं, अम्बेडकर सर्किल, झोटवाड़ा का पंखा-कांटा चौराहा, गांधी सर्किल पर विशेष सजावट रहेगी। शाम को मुरलीपुरा और झोटवाड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से हिंदू धर्मावलंबियों के घरों पर भगवा पताका लगाने, घर के बाहर रंगोली सजाने और शाम को पांच या ग्यारह दीपक जलाने का आह्वान किया जा रहा है। सीकर रोड ढेहर के बालाजी स्थित सियारामदासजी की बगीची में सुबह छह बजे श्रीराम जय राम जय जय राम महामंत्र का जप होगा। सुबह सात बजे यहां से वाहन रैली रवाना होगी। रैली में दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर करीब 1500 लोग हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम का जयघोष करते चलेंगे। वाहन रैली पथ नंबर सात, मुरलीपुरा, सीकर रोड होत हुए वापस सियारामदासजी की बगीची पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments