2 माह से धूल फांक रही ब्रेन स्ट्रोक के इलाज की 3डी मशीन


मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, इस तकनीक से इलाज करने वाला प्रदेश का पहला अस्पताल होगा एसएमएस

जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए दो महीने पहले लाई गई डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) मशीन उद्घाटन के इंतजार में धूल फांक रही है। हालांकि इस मशीन से इलाज संबंधी सभी आवश्यक ट्रायल हो चुके हैं, लेकिन उद्घाटन

के इंतजार में इसे अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मशीन का उद्घाटन करेंगे। चिकित्सकों की मानें तो अस्पताल में और भी कई अत्याधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं, इसलिए इन सभी मशीनों का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। इस 3डी मशीन की विशेषता यह है कि इससे ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में बिना ओपन सर्जरी किए स्टंट डाला जा सकेगा। 3डी तकनीकी से ब्रेन स्ट्रोक संबंधित इलाज करने वाला एसएमएस प्रदेश का पहला अस्पताल होगा। 

3डी इमेज तैयार करेगी मशीन, हो सकेगा सीटी स्कैन भी

डीएसए मशीन के लगने के बाद एकदम ठीक तरीके से मरीज के सिर में स्टंट लगाया जा सकेगा। क्योंकि जिस ब्लड वेसल्स में खून का थक्का जमा है, वहां की 3डी इमेज यह मशीन तैयार करेगी। इसी इमेज के जरिए बिना ओपन सर्जरी किए स्टंट लगाया जा सकेगा। 3डी तकनीकी के माध्यम से स्टंट लगाते वक्त किसी अन्य ब्लड वेसल्स को नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसकी खासियत यह है कि इस मशीन में सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध है। सीटी स्कैन के लिए मरीज को अन्यत्र नहीं ले जाना पड़ेगा। इस मशीन से सिर से लेकर पैर तक नसों से संबंधित बीमारियों का इलाज संभव है। इससे आनुवांशिक बीमारियों की जांच भी की जा सकेगी। 

3 डी मशीन रेडिएशन से जुड़ा सर्टिफिकेट मिला

इस मशीन में रेडिएशन काफी कम हैं। आमतौर पर 2डी मशीन पर जहां एक साथ दो मरीजों का इलाज होता था, वहां इस 3डी मशीन के माध्यम से चार से पांच मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। मशीन को रेडिएशन से जुड़ा सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। 

इनका कहना है...
मशीन का उद्घाटन कब होना है, इसका निर्णय सरकार करेगी। और भी मशीनें अस्पतालों में लग रही हैं। इनका एक साथ उद्घाटन होगा। पहले 2डी मशीन के माध्यम से मरीजों का इलाज होता था। 3डी मशीन से ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को स्टंट लगाया जा सकेगा। मशीन का ट्रायल जारी है।  

डॉ. अचल शर्मा, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल 

Post a Comment

0 Comments