रीट आंदोलन: सात को महापड़ाव और दस को राजस्थान बंद


जयपुर। रीट में हुई धांधली के चलते रीट परीक्षा रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक युवा बेरोजगार संगठनों व कोचिंग महासंघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त युवा अधिकार मोर्चा का गठन किया है। संयुक्त अधिकार मोर्चा ने सात फरवरी को शहीद स्मारक पर महापड़ाव व 10 फरवरी को राजस्थान बंद की घोषणा की है। संयुक्त अधिकार मोर्चा के बैनर तले अधिकार संघ प्रमुख रोशन मुंडोतिया, भीम आर्मी के प्रदेश प्रमुख अनिल धेनवाल, युवा हल्लाबोल के प्रदेश अध्यक्ष ईरा बोस, राजस्थान तकनीकी बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा, राष्ट्रीय बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत बेनीवाल, युवा रोजगार संघ के अध्यक्ष लंकेश (रमेश शर्मा), एआईएस से स्टेट कोऑर्डिनेटर अर्जुन मैहर, ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अनीष सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर रीट पेपर लीक प्रकरण की सीबाई जांच की मांग और परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर 7 फरवरी को महापड़ाव की घोषणा की है, साथ ही 10 फरवरी को राजस्थान बंद का ऐलान किया है।

Post a Comment

0 Comments