सर्वार्थसिद्धि योग में मनेगी बसंत पंचमी, मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन


जयपुर। ज्ञान, विद्या और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का प्राकट्योत्सव बसंत पंचमी के रूप में 5 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। बसंत पंचमी पर शनिवार, सिद्धि एवं साध्य योग रहेंगे। जो विद्यारंभ, पूजा, दान-पुण्य और खरीदी के लिए मंगलकारी होगा। ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि पांच फरवरी को मकर राशि में सूर्य और बुध के रहने से बुद्धादित्य योग बन रहा है। वहीं सभी ग्रह चार राशियों में विद्यमान रहेंगे। इस कारण सर्वार्थसिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। इसके कारण यह दिन विवाह, भूमि संपत्ति की खरीदारी, मुंडन, गृह प्रवेश के लिए विशेष रहेगा। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा की जाएगी, क्योंकि देवी सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है। संगीत और कला से जुड़े लोग इस दिन मां सरस्वती के साथ वाद्य यंत्रों का पूजन करेंगे।

श्रीमन्न नारायण प्रन्यास मंडल की ओर से त्रिपोलिया बाजार तंवरजी का नोहरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर और सीकर रोड, परसरामनगर के श्री मन्न नारायण धाम में बसंत पंचमी उत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती ने बताया कि ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी का विशेष पूजन-अर्चन किया जाएगा। इससे पूर्व मां सरस्वती, वाद्य यंत्रों और गं्रथों का पूजन किया  जाएगा। रविवार को सूर्य सप्तमी उत्सव भी दोनों स्थानों पर मनाया जाएगा। भगवान भास्कर का पूजन कर आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ किया जाएगा। सूर्य गायत्री महामंत्र के साथ यज्ञ भगवान को आहुतियां अर्पित की जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments