आगामी बजट में जनघोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो बजट सत्र में विधानसभा का करेंगे घेराव

'बहुत हुआ अनुरोध, अब होगा ब्रह्मघोष'

जयपुर।  सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव 2810 से पूर्व जारी जनघोषणा पत्र में किए वादे चौथे बजट सत्र में पूरे नहीं किए तो विभिन्न ब्राह्मण संगठन बजट सत्र में विधानसभा

का घेराव करेंगे।

विप्र महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेइया ने बताया कि इस संबंध में  24 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत कर सरकार तक मांग पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार के चौथे बजट में अगर जनघोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो बजट सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 से पूर्व जारी जनघोषणा पत्र में ब्राह्मण समाज एवं सवर्ण समाज से कई वादे किये गये थे, जो आज तक अधूरे हैं।

समय समय पर ज्ञापन, धरना, रैली और मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर वादों को याद दिलाया गया लेकिन सभी वादें अभी भी लम्बित है। इस बजट में वादे पूरे नहीं करने पर सभी संगठनों द्वारा अग्रिम कार्यवाही "बहुत हुआ अनुरोध, अब होगा ब्रह्मघोष" का आगाज कर बजट सत्र में विधानसभा घेराव किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments