सोबर और विप्र सेना ने की विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की मांग


जयपुर। सोसाइटी ऑफ ब्राह्मण एग्जिक्यूटिव्स राजस्थान (सोबर) और विप्र सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विप्र कल्याण बोर्ड के शीघ्र गठन की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव से पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र में विप्र कल्याण बोर्ड के गठन का वादा किया गया था, जिसे अब मुख्यमंत्री को अमलीजामा पहनाना चाहिए। सोबर के अध्यक्ष डॉ. शिव गौतम और महासचिव आरसी शर्मा ने बताया कि सोबर और विप्र सेना इस मांग को पिछले लंबे समय से उठा रहे हैं। अब देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगर इससे पहले राजस्थान में विप्र कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय किया जाता है, तो इसका ब्राह्मण समाज में सकारात्मक असर होगा। इस अवसर पर विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी और विप्र कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments