ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र को लेकर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन


जयपुर। सरकारी भर्तियों में आरक्षित एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि तक ही जमा कराने के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही कार्मिक विभाग के परिपत्र में मुहर लगाई है। इस कारण अब नई भर्तियों में अंतिम तिथि के बाद कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सीएम के इस निर्णय का सीधा असर ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं पर पड़ेगा। अन्य वर्गों के प्रमाण पत्र तो जल्द तैयार हो जाते हैं, किंतु ईडब्ल्यूएस वर्ग के प्रमाण पत्र के लिए काफी समय इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में इस वर्ग के युवा सरकारी भर्ती निकलने पर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे तो अंतिम तिथि तक उनका प्रमाण पत्र ही तैयार नहीं हो पाएगा। ज्ञापन में सीएम से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की गई। मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में अंबिका प्रकाश पाठक के अलावा पं. रामावतार बासोतिया, पुनीत शर्मा, राहुल गुप्ता, गणेश नारायण शर्मा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments