जयपुर में बनेगी भगवान परशुराम पीठ, लगेगी 111 फीट की प्रतिमा, जेडीए से मांगी निशुल्क जमीन

सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने की जेडीसी से मुलाकात

जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से जयपुर में भगवान परशुराम पीठ की स्थापना और 111 फीट भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने के लिए जेडीए से निशुल्क जमीन लेने की मांग को लेकर गुरुवार को सर्व ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधिमंडल जेडीसी गौरव गोयल से

मिला और 10 एकड़ जमीन निशुल्क या टोकन मनी पर देने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा ने विश्व की सबसे बड़ी 111 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया है। इसमें परशुरामजी की मूर्ति के साथ-साथ भगवान परशुराम पीठ की स्थापना भी की जाएगी। जिसे सनातन ज्ञान, आध्यात्मिक चिंतन, वेद-विज्ञान पर चर्चा और शोध व अनुसंधान का उत्तरी भारत का प्रमुख स्थल बनाएंगे। साथ ही 'परशुराम मेमोरियलÓ की स्थापना की जाएगी। भगवान परशुराम पीठ एक सांस्कृतिक उत्थान के केंद्र के रूप में बनेगी। ना केवल जयपुर वरन पूरे विश्व के लोग इससे जुड़ेंगे। इससे पर्यटन को भी लाभ मिलेगा। क्योंकि इतनी बड़ी विशाल मूर्ति लगने पर इसे देखने लाखों लोग हर वर्ष आएंगे। प्रतिनिधिमंडल को जेडीसी गौरव गोयल ने जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को जमीन चिह्नित करने के निर्देश भी जारी किए।

प्रतिनिधिमंडल में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, महामंडलेश्वर महंत पुरुषोत्तम भारती, महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मुकेश मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के जयपुर संभाग के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अविकुल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कवि शर्मा, जयपुर शहर उपाध्यक्ष विजय भास्कर, गौतम शर्मा, संजय शर्मा आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments