गोविंददेवजी मंदिर में पुजारियों-महंतों का हुआ सम्मान


देव दीपावली मधुर मिलन समारोह में वितरित किए गए 300 प्रमाण पत्र 

जयपुर। आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में गोविंद के आशीर्वाद से आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट द्वारा द्वारा देव दीपावली मधुर मिलन समारोह मनाया गया। यह कार्यक्रम मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, अलबेली माधुरी शरण महाराज, गढ़ गणेश मंदिर के प्रदीप औचित्य और आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । कोरोना महामारी के दो साल बाद हो रहे आयोजन को लेकर मंदिरों के महंतों और पुजारियों में भारी उत्साह देखने को मिला। स्नेह मिलन समारोह में मंदिरों के महंतों और पुजारियों का अभिनंदन किया गया। 

वेदाचार्य डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 300 प्रमाण पत्र बांटे गए। दुपट्टा, प्रसाद और राधा गोविंद की फोटो के साथ संतों-महंतों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम सुबह दस से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया। इस मौके पर कोरोनाकाल में मंदिरों की सेवा करने वाले मंदिरों के पुजारियों और महंतों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुए मंदिर पुजारियों और महंतों से निवेदन किया गया कि अपने मंदिर के गर्भगृह की फोटो तथा मंदिर की फोटो और मंदिर का इतिहास लिखकर आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट को दें, ताकि वेबसाइट पर सभी मंदिरों का विवरण डाला जा सके और लोगों को मंदिरों की जानकारी उपलब्ध हो सके।

 कार्यक्रम में महंत अंजन कुमार गोस्वामी, घाट के बालाजी मंदिर से सुदर्शनाचार्य, गढ़ गणेश के प्रदीप औदीच्य, मुरली मनोहर मंदिर के राघवेंद्राचार्य, त्रिविक्रमाचार्य, संत अवधेश दास सहित सभी प्रमुख मंदिरों के संत-महंत और जयपुर शहर के 300 मंदिरों के पुजारी-महंत मौजूद रहे। संत महंतों का अंजन कुमार गोस्वामी ने दुपट्टा, गोविंददेवजी का चित्र, अभिनंदन पत्र और प्रसाद देकर सम्मान किया।

Post a Comment

0 Comments