कोरोना से मृतकों की आत्मशांति के लिए विप्र फाउंडेशन ने किया तर्पण

जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने अमावस्या पर जयपुर सहित देशभर में 32 स्थानों पर कोरोना से मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए नारायण पूजन, तर्पण तथा गीता पाठ किए गए। जयपुर में पितृ तर्पण का यह विशेष अनुष्ठान मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के मुख्य संरक्षण में अजमेर रोड स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ। इसमें विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व विधायक शंकर शर्मा, राजस्थान जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल मुख्य यजमान के रूप में मौजूद थे। इस दौरान विफा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद अमन, सतीश चंद्र शर्मा, माधव शर्मा, शंकरलाल शर्मा, अजय पारीक, अजीत गौड़, सुशील शर्मा, रजनीकांत मौजूद रहे। इस अवसर पर पंडितों ने संपूर्ण गीता पाठ किया। विफा जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना से हो रही मृत्यु पर अंतिम संस्कार तथा मोक्ष प्राप्ति के लिए अन्य कर्मकांड  विधानपूर्वक नहीं हो पा रहे थे, इसलिए श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को ये विशेष अनुष्ठान करवाए गए। विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के अनुसार जयपुर के अलावा बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर,  हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, भीनमाल, करौली सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।  

Post a Comment

0 Comments