वर्चुअल परिचय सम्मेलन में 51 जोड़े तय, वीडियो के माध्यम से दिया परिचय

युगल दर्पण का हुआ विमोचन

जयपुर। गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से विद्याधनगर सेक्टर-4 के भगवान परशुराम परिसर में वर्चुअल माध्यम से 13वां अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में

समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों ने वीडियो के माध्यम से अपना परिचय दिया। इस अवसर पर 51 जोड़े तय हुए। इस अवसर पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल, कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा, प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप जोशी, युवाध्यक्ष पंकज पचलंगिया, महिला प्रदेशाध्यक्ष मंजू शर्मा ने समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों की विवरणिका युगल दर्पण का विमोचन किया गया। महासभा के प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप जोशी और युवा प्रदेशाध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। सम्मेलन में समाज के युवाओं ने एकराय होकर दहेज रूपी अभिशाप को खत्म करने की शपथ ली। युवाओं ने आगे बढ़कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा सबको बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की। सम्मेलन में समाज के 350 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया।   

Post a Comment

0 Comments