चैत्र नवरात्र: अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना, शिला माता मंदिर में दोपहर 1.17 बजे खुलेंगे पट


जयपुर। चैत्र के वासंतिक नवरात्र के लिए छोटीकाशी के दुर्गा और भगवान श्रीराम के मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं। देवी मंदिरों में 6 अप्रेल से जहां नौ दिनों तक हवन, दुर्गा सप्तशती के पाठ होंगे, वहीं भगवान राम और हनुमानजी के मंदिरों में रामचरितमानस के नवान्ह पारायण होंगे। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर घट स्थापना होगी। श्रद्धालुओं को दोपहर 1:17  बजे दर्शन होंगे। यहां तांत्रिक पद्धति से नवरात्र संपन्न होंगे। प्रतिदिन सुबह 8 से 8:15 बजे बालभोग, सुबह 10 बजे प्रात:आरती, 11:30 बजे राजभोग, शाम 6:45 बजे संध्या आरती, रात्रि 7:45 बजे रात्रि भोग और रात 8:30 बजे शयन आरती होगी। दोपहर 12:30 से शाम 4 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। 12 अप्रेल को महाअष्टमी के निमित्त बलिदान और निशा पूजा होगी। 13 अप्रेल को नवरात्रि की पूर्णाहुति होगी। 15 अप्रेल को नवरात्र उत्थापन होगा।

Post a Comment

0 Comments