कुलदीप शर्मा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता

जयपुर . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने युवा पत्रकार डिग्गी निवासी कुलदीप शर्मा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता घोषित किया है। शर्मा पूर्व में दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति सहित कई समाचार पत्रों में बतौर संवाददाता का कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा शर्मा कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी भी रह चुके हैं।
पत्रकार कुलदीप शर्मा को प्रवक्ता नियुक्त करने पर मालपुरा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन, इष्टमित्रों एवं परिवारजन ने हर्ष व्यक्त कर शर्मा के मनोनयन पर बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान का आभार जताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस जन यूथ कांग्रेस महासचिव मूलशंकर शर्मा, डिग्गी इकाई अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, प्रभुदास स्वामी, ब्रजराज शर्मा, एडवोकेट रविन्द्र कुमार, सियाराम, राजकुमार पाराशर सहित इष्टमित्रों ने बधाई दी।
ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से कुलदीप शर्मा को हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments