जयपुर . मित्र बंधु सेवा समिति एवं सनाढ्य ब्राह्मण समाज की ओर से 6 नवंबर, 2011 को सुबह 10 बजे से महारानी कॉलेज सभागार में ब्राह्मण सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि इस मौके पर 75 वर्ष से अधिक आयु के ब्राह्मण स्त्री-पुरुषों को विप्र शिरोमणि एवं क्षेत्र विशेष में विशिष्ट प्रतिभा प्राप्त ब्राह्मणों को विप्र गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। समारोह के सह संयोजक गोविंद मिश्र ने बताया कि समारोह के तहत सेकंडरी एवं उच्चतर प्रतियोगी परीक्षाओं में 80 प्रतिशत अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विप्र सौरभ सम्मान प्रदान किया जाएगा। सनाढ्य ब्राह्मण समाज की ओर से समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों को सनाढ्य गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि रेवासापीठाचार्य राघवाचार्य महाराज, सरस निकुंज के अलबेलीशरण महाराज, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश दत्त शर्मा, वल्र्ड ब्राह्मण फैडरेशन सोसायटी के महामंत्री कैलाशपति मिश्र होंगे। समारोह के लिए ए-46, शिव विहार राजकीय विद्यालय खातीपुरा जयपुर एवं 626, मुंशीजी की हवेली, जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार पर 2 नंबर तक प्रविष्टियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।
0 Comments