जयपुर . मित्र बंधु सेवा समिति एवं सनाढ्य ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को महारानी कॉलेज सभागार में ब्राह्मण सम्मान समारोह हुआ। इसमें समाज की 160 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समाज की 30 विशिष्ट योग्यता प्राप्त प्रतिभाओं को विप्र शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं 75 वर्ष से अधिक उम्र के 60 ब्राह्मणों को विप्र रत्न और 70 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेवासा पीठ के राघवाचार्य और शुकसंप्रदायाचार्य अलबेली माधुरीशरण महाराज भी शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के मुख्य संरक्षक सुधांशु शर्मा ने की। मुख्य अतिथि जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामानुज देवनाथन थे। कार्यक्रम संयोजन समिति अध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा ने किया।
1 Comments
विप्र बन्धुओं को विप्र बन्धु अविनाश शर्मा बस्सी 9799388649 की तरफ से प्रणाम् 🙏 श्रीमान् आप सभी को खुशी होगी की मुझे चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान व समाज सेवा के लिए विश्व स्तरीय ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 दिया गया जिसकी न्यूज 08 जनवरी 2021 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी लेकिन श्रीमान् जी मुझे दु:ख भी है कि 2 वर्ष बीत जाने पर भी मुझे किसी भी ब्राह्मण समाज या संगठन द्वारा पुरुस्कृत व सम्मानित नहीं किया गया जो अपनेआप में एक शर्मनाक घटना हैं जिसका मुझे मजबूरन होकर कड़े शब्दों में निंदा करना पड रहा हैं
ReplyDelete