जयपुर. जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) की सुरेख आर्ट गैलेरी में नीलम शर्मा के बैंगल्स की प्रदर्शनी 23 से 30 अगस्त तक चलेगी। बैंगल्स पेंटिंग्स का आधार कांच की चूडिय़ां हैं, जिन्हें तोड़कर आकार देकर चित्रों के रूप में उभारा गया है। इसके साथ फेब्रिक कलर्स, स्टोन, मोती का उपयोग कर आकर्षक रूप दिया गया है। इस बार पेंटिंग्स का विषय कृष्ण रूपम लिखा गया है। इसमें कृष्ण के अनेक रूपों को दर्शाया गया है, जिनमें बाल रूप, राधा कृष्ण, उपदेशक, कृष्ण मीरा की भक्ति शामिल हैं। इसके साथ ही सेरामिक एवं पेपरमेशी के आइटम भी पेश किए गए हैं। यह प्रदर्शनी सपना-ज ड्रीम्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से संचालित की जाएगी।
0 Comments