हिंडौन सिटी . पवित्र धाम गोवर्धन जी में हिंडौन वालों की धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। धर्मशाला के लिए जमीन खरीद ली गई है। अब निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में यहां बयाना रोड स्थित अदालत के सामने पाराशर कार्यालय में श्री गोवर्धन सेवा समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें धर्मशाला निर्माण की प्रक्रिया को गति देने का निर्णय लिया गया। श्री गोवर्धन सेवा समिति के शिवदत्त पाराशर ने बताया कि बैठक में धर्मशाला का नक्शा बनवाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि समिति से जुड़े पदाधिकारी शीघ्र ही प्रदेश की प्रमुख धर्मशालाओं का निरीक्षण कर नक्शा बनवाने के कार्य को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। बैठक में समिति के स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 251 करने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर समिति के कार्यों को गति देने के संबंध में कई प्रमुख निर्णय लिए गए। बैठक में भगवान सहाय शर्मा, केके पुरी एडवोकेट, रामसहाय पाराशर, पंडित रामचरण शर्मा, शिवदत्त पाराशर, नरेश खंडेलवाल, रमेश तोता, मुकेश भगत, महेश बखत पुरा आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments