जयपुर . राजस्थान ब्राह्मण महासभा, जयपुर महानगर की ओर से भगवान परशुराम जयंती पर 7 मई, 2011 को जलेब चौक से कलश व शोभायात्रा निकलेगी। महासभा संयोजक एस.डी.शर्मा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि शोभायात्रा शाम 5.30 बजे रवाना होगी। इसमें 1100 महिलाएं मंगल कलश धारण किए मुख्य झांकी के साथ शामिल होंगी। वहीं भगवान परशुराम की विभिन्न झांकियों, मां सरस्वती, गणेश जी व अन्य लोक देवी-देवताओं की करीब 51 जीवंत व स्वचालित झांकियों के साथ शोभायात्रा रवाना होगी। महासभा के रोशनलाल शर्मा व वैद्य प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि यह कलश शोभायात्रा बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होकर चौगान स्टेडियम पहुंचेगी। इस बीच शहर के पट्टेबाज हैरतअंगेज पट्टेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। साथ ही जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह मुख्य झांकी की आरती उतारी जाएगी। इसमें समाज के प्रबुद्धजन राजनेता, डॉक्टर, वकील, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और सभी ब्राह्मण संगठनों के विप्र बंधु शामिल होंगे।
0 Comments