 |
प्रशीन चतुर्वेदी |
जयपुर . देश के लिए अपनी सेवाएं देने वाले युवाओं की कमी नहीं है। इसका ताजा उदाहरण हैं जयपुर के प्रशीन चतुर्वेदी। उन्होंने हाल ही आर्मी में चयन के लिए सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की ओर से आयोजित ऑल इंडिया लेवल पर 100 सीटों के लिए होने वाले टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) में 35वीं रेंक हासिल की। पिंक सिटी सेंट एंसलम स्कूल के 12वीं क्लास के स्टूडेंट प्रशीन फिलहाल देहरादून में मिलिट्री ट्रेनिंग ले रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद चयनित कॉलेज से वे 3 साल की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर आर्मी में देश के लिए सेवाएं देंगे। अपनी इस सफलता का श्रेय वे पेरेंट्स और टीचर्स को देते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में शुरुआत से ही उनका रुझान आर्मी में जाने का था। यही वजह है कि बेहतर टीचर कर्नल इब्राहिम खान की ओर से मिली प्रिपरेशन और पिता की ओर से मिली गाइडेंस से यह मुकाम हासिल कर पाया।
1 Comments
अति उत्तम । बधाई हो ।
ReplyDelete