खोले के हनुमानजी में विराट भागवत 18 जनवरी से

आचार्य मृदुलकृष्ण शास्त्री
खोले के हनुमानजी मंदिर
जयपुर. खोले के हनुमानजी के संस्थापक बाबा राधेलाल चौबे की स्मृति में उनकी जीवनकाल में रही इच्छा के अनुरूप खोले के हनुमानजी परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का विशाल आयोजन श्री बाबा राधेलाल कृपा समिति द्वारा 18 से 24 जनवरी 2011 को होगा। इसमें ख्यातिप्राप्त कथावाचक आचार्य मृदुलकृष्ण शास्त्री संगीतमय कथा वाचन करेंगे। इसकी तैयारियां आरंभ हो गई हैं। समिति के मुख्य संरक्षक गोकुल माहेश्वरी ने बताया कि इस भव्य आयोजन को आश्रम परिसर में चौबेजी की इच्छा अनुरूप किया जा रहा है। इस आयोजन में पहली बार लेजर किरणों से कथा का प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए आयोजन के शुभारंभ पर आश्रम में हवाई पुष्प वर्षा की जाएगी। इस मौके पर इक्कीस हवाई गर्जना की जाएगी। मंदिर परिसर में विद्युत झालरों से सजावट की जाएगी। रोज हनुमानजी महाराज का विशेष फूलों से शृंगार किया जाएगा। माहेश्वरी के अनुसार कथा आयोजन से पूर्व पांच सौ एक महिलाओं की कलश और ध्वजयात्रा गोविंददेवजी से शुरू होगी। यह काले हनुमानजी होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। चौबेजी की इच्छा थी कि आश्रम परिसर में आचार्य मृदुलकृष्ण शास्त्री की संगीतमय कथा हो। इसी अनुरूप आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष पंकज सोमानी के अनुसार कथा में प्रसंग के अनुरूप झांकी सजाई जाएगी। विशेष प्रसंग के अवसर पर उत्सव भी किए जाएंगे। नंदोत्सव पर बधाई गायन होगा और बधाई उछाली जाएगी। आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए कथा संयोजक लेखराज शर्मा और ध्वजा व कलशयात्रा संयोजक शरद शर्मा को बनाया गया है। समिति के मंत्री मनोज गोयल (गुड़ावाले) ने बताया कि महाराज श्री की मासिक पुण्यतिथि का कार्यक्रम समिति द्वारा निरंतर कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments