ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

जयपुर. विद्याधर नगर सेक्टर 4 स्थित राजस्थान ब्राह्मण महासभा के भगवान श्री परशुराम परिसर में बुधवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय हरितवाल के सान्निध्य में किया गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता ओम सांगानेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री एस.डी. शर्मा थे। शर्मा ने कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित सभा में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ब्राह्मण समाज के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है। अब प्रदेश के सभी पदाधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में बैठकर समाज की समस्याओं का निस्तारण कर सकेंगे एवं समाज के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जयपुर महानगर जिलाध्यक्ष वैद्य प्रभुदयाल शर्मा ने की। सांगानेरी ने बताया कि नया प्रदेश कार्यालय वातानुकूलित एवं विभिन्न कक्षों से युक्त है। इसमें प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों के लिए भिन्न-भिन्न कक्ष आवंटित किए गए हैं। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय हरितवाल ने कहा कि शीघ्र ही इस परिसर में ब्राह्मण समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं के लिए आरएएस एवं आईएएस स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षाएं भी शुरू कराई जाएंगी, जिससे समाज के बालकों का चयन उच्च सेवाओं में हो सके। सभा को महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष पाराशर, वैद्य हनुमान प्रसाद चोटिया, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष महेश शर्मा, महामंत्री असीम शर्मा, नटवर लाल शर्मा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर समाजोत्थान के लिए अधिक से अधिक कार्य करने चाहिए। अंत में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रमुक कैलाश चंद शर्मा ने नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त कहते हुए सभी का आभार जताया।
ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments