बाबा जय गुरुदेव का मंगल प्रवेश

 बाबा जय गुरुदेव 
हिंडौनसिटी . जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था एवं जयगुरूदेव धर्म प्रचारक ट्रस्ट मथुरा के संस्थापक तथा अध्यक्ष 110 वर्षीय संत बाबा जय गुरूदेव (स्वामी तुलसीदास महाराज) का गुरुवार को शहर में बैंड-बाजों के साथ मंगल प्रवेश हुआ। बाबा जयगुरूदेव ने शहर के केशवपुरा विद्या मंदिर स्थित सत्संग और पड़ाव स्थल पर अपने शिष्यों और भक्तों को दर्शन दिए। यहां शुक्रवार को सुबह 6 से 8 बजे तक बाबा द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। बाबा जयगुरूदेव के काफिले ने दोपहर करीब तीन बजे बाद शहर में मंगल प्रवेश किया। इस दौरान कई स्थानों पर बाबा जयगुरूदेव के शिष्यों द्वारा आरती उतारी गई और काफिले का बैंड-बाजों के बीच सत्कार किया गया। करीब 70 से ज्यादा वाहनों के काफिले से शहर के स्टेशन मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए। इसके अलावा स्टेशन मार्ग पर बाबा के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में उनके शिष्य और भक्तगण कतार लगाकर खड़े रहे। शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक केशव विद्या मंदिर परिसर में मानव सुधार के बारे में आध्यात्मिक संदेश दिया जाएगा।
बाबा का जीवन परिचय : बाबा के शिष्यों के अनुसार 110 साल पहले उत्तरप्रदेश के इटावा जिला अंतर्गत खितोरा स्थित नील की कोठी नामक निर्जन स्थान पर जन्मे परम संत स्वामी तुलसीदास महाराज वर्तमान में जय गुरूदेव बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments