डॉ. अंशु शर्मा ने बच्चों को सिखाए अंग्रेजी बोलने के गुर


जयुपर। बच्चों में अंग्रेजी की समझ बढ़ाने और अंग्रेजी बोलने को प्रेरित करने के लिए शनिवार को जयपुर के राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में इंग्लिश लैंग्वेज टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तहत एन्हेन्सिंग कम्यूनिकेटिव कॉम्पीटेंस की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें ग्रुप एक्टिविटी से विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा बोलने की स्किल में निखार लाने के गुर सिखाए गए। रिसोर्स पर्सन डॉ. अंशु शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों का उत्साह देखते इन कार्यशालाओं का समय-समय पर आयोजन किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि इसमें 5० विद्यार्थियों को गु्रप एक्टिविटी से प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईएलटीएआई के राष्ट्रीय प्रमुख संजय अरोड़ा थे। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. बंदना चक्रवर्ती भी मौजूद रहीं।

डॉ. अशु शर्मा को इस कार्य के लिए ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से बधाई।

Post a Comment

0 Comments