सीतारामजी की परिक्रमा 9 को

जयपुर. समाज श्रीसीतारामजी समिति की ओर से 9 सितंबर को गाजे-बाजे व लवाजमें से सीतारामजी की पारंपरिक परिक्रमा निकाली जाएगी। परिक्रमा छोटी चौपड़ स्थित सीतारामजी मंदिर से निकलेगी।
समिति मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि परिक्रमा सुबह 7 बजे छोटी चौपड़ से 1 हाथी, 4 घोड़े, 4 ऊंटों आदि के साथ त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होकर सांगानेरी गेट पहुंचेगी। परिक्रमा में भक्त पारंपरिक रूप से भजन गाते हुए चलेंगे। यहां से विमानों (बग्घी) को घाट पहुंचा दिया जाएगा। समिति अध्यक्ष रामगोपाल बूसर ने बताया कि समाज की ओर से परिक्रमा एम.आई रोड, संसार चंद्र रोड, सीकर हाउस, पंचमुखी हनुमानजी, गढग़णेश, नईनाथ की डूंगरी, लाल डूंगरी होकर गलता पहुंचेगी। यहां परिक्रमा में शामिल सभी भक्त स्नान कर पुराना घाट पहुंचेंगे। घाटगेट पर सभी स्वरूपों भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूपों का शृंगार किया जाता है। इसके बाद स्वरूपों की आरती कर उन्हें घाट गेट, आगरा रोड होकर सांगानेरी गेट पहुंचाएंगे।
यहां से फिर शाम को सभी स्वरूपों को सोना-चांदी की रत्नजडि़त पोशाक व स्वर्णाभूषण पहनाकर व विमानों में सवार कर वापस शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में भक्त नाचते-गाते हुए जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होकर छोटी चौपड़ पहुंचेंगे। परिक्रमा संयोजक महेश भगत ने बताया कि परिक्रमा में करीब दो हजार लोग शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments