सीताराम मंदिर में संस्कृत श्लोक की गूंज

सीताराम मंदिर में अष्टोत्तर भागवत पठन व पार्थेश्वर पूजा करते पंडित।   
मेहंदीपुर बालाजी. बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत किशोरपुरी महाराज के सांनिध्य में वृंदावन के 108 विद्वान पंडितों द्वारा बालाजी मंदिर के सामने सीताराम मंदिर में हो रहे श्रीमद्भागवत कथा के पठन से सीताराम मंदिर संस्कृत श्लोकों से गूंज रहा है। श्रावण मास में चलने वाले  धार्मिक आयोजन को लेकर महंत के शिष्य नरेशपुरी के अनुसार पार्थेश्वर भगवान की पूजा से पूर्व बालाजी मंदिर एवं सीताराम मंदिर को फुल मालाओं एवं रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। श्रीमदभागवत कथा का महत्व बताते हुए यज्ञाचार्य पंडित श्रीकांत तिवाड़ी पंडित प्रदीप कुमार शास्त्री वंदावन वाले ने कहा कि भागवत सभी पुण्य को देने वाली कथा है। इस अवसर पर गीता विष्णु सुदंकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पठन किया जाएगा। वैदिक मंत्रोचार से संस्कृत में श्रीमदभागवत पठन से सीताराम मंदिर देववाणी से गुंज रहा है। वही पार्थेश्वर पूजा के अंतर्गत पंडित शिव परिवार की मूर्तियां बनाकर गंगा में विसर्जित होती है। इस अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट सचिव के.एल. पुरोहित सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments