संतों की विशाल सभा आज

मठ मंदिरों से निकल राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें संत : राघवाचार्य

जयपुर. श्रीहनुमत शक्ति जागरण समिति के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हनुमत शक्ति जागरण अनुष्ठान के संदर्भ में मंगलवार को ढेहर का बालाजी स्थित सियारामदासजी की बगीची में संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक हुई। इसमें संतों की समिति के प्रमुख रेवासापीठ के राघवाचार्य महाराज एवं केन्द्रीय संयुक्त मंत्री विनायक राव देशपांडे उपस्थित थे। राघवाचार्य महाराज ने सभी संतों से आह्वान किया कि वे राममंदिर निर्माण के लिए चार माह चलने वाले हनुमत शक्ति जागरण अनुष्ठान के लिए अपने मठ मंदिरों से निकलकर श्रीराममंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। समिति के प्रांत संयोजक नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि इसमें 16 अगस्त से 17 दिसंबर तक सभी संत समाज के मार्गदर्शन में प्रत्येक गांव, शहर, कॉलोनी, मोहल्ला एवं नगरों में समितियां तैयार की जाएगी। बैठक में गलता गेट कनक बिहारी मंदिर के सियारामदास महाराज, ढेहर के बालाजी सियारामदास की बगीची के हरिशंकरदास महाराज, मुरली मनोहरशरण महाराज, रामदुलारीदासजी महाराज, अलबेली माधुरीशरणजी महाराज तथा प्रेमदास महाराज उपस्थित थे। समिति के प्रांत मीडिया प्रभारी रवींद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार को संतों के मार्गदर्शन मे गलता गेट स्थित कनकबिहारी मंदिर में दोपहर 12 बजे संतों की एक विशाल सभा होगी। इसमें अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज एवं सियारामदास महाराज कनकबिहारी मंदिर, गलता गेट संबोधित करेंगे। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विहिप के संगठन मंत्री हरिशंकर एवं प्रांत संगठन मंत्री अनिल कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।

Post a Comment

0 Comments