ब्राह्मण समाज का गंगापुर सिटी में होली मिलन समारोह

ब्राह्मण जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया

गंगापुर सिटी में ब्राह्मण समाज की ओर से 21 फरवरी, 2010 को परशुराम संस्कृत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान होलिया में उड़े से गुलाल जैसे होली गीतों पर समाज के लोग खूब झूमे। कार्यक्रम में पिंटू शर्मा एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई और भजनों पर लोगों ने जमकर दाद दी। इस दौरान हाल ही संपन्न हुए पंचायत चुनावों में विजयी रहे जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। गंगापुर पंचायत समिति की उप प्रधान सावित्री शर्मा, सीतौड़ सरपंच माया देवी, बामनबड़ौदा सरपंच मिथलेश शर्मा, पिपलाई उपसरपंच सुमन शर्मा, महूकलां के पंच बनवारीलाल, जिला परिषद सदस्य हेमराज तिवाड़ी, पिपलाई पंच योगेश शर्मा, राघवपुरा उपसरपंच महेश शर्मा, श्यारौली उप सरपंच रामगोपाल दत्तात्रेय का समाज के पदाधिकारियों ने माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों को ब्रह्मजन मासिक पत्रिका की ओर से स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए। इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए व कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, जुगलकिशोर चतुर्वेदी, ओमप्रकाश, सुरेंद्र जैमिनी, कैलाश काका, विमलेश चतुर्वेदी, सविता लाटा, सावित्री शर्मा, शारदा शर्मा, बबीता शर्मा, गीता शर्मा, रामजीलाल अमरगढिय़ा, दीपचंद शर्मा, कृपाशंकर, कुलदीप जैमिनी, रामेश्वर पटवारी और हेमंत शर्मा आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत में मोहनलाल आचार्य ने गणेश व राधाकृष्ण का पूजन कर कार्यक्रम शुरू किया।

Post a Comment

0 Comments