वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 31 को

जयपुर . वैष्णव ब्राह्मण समाज विकास सेवा समिति के तत्वावधान में 31 मई, 2012 को चाकसू में शील माता की डूंगरी पर वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। समिति के सचिव रामअवतार वैष्णव धामस्या ने बताया कि एक रुपए पंजीकरण शुल्क पर यह विवाह संपन्न कराया जाएगा। समारोह में सभी वैष्णव बंधु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा, चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा, समाज कल्याण मंत्री बीना काक, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ मंत्री माहिर आजाद, खाद्य एवं सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा, सांसद महेश जोशी, महापौर ज्योति खंडेलवाल, सीआई दामोदर गुर्जर, बगरू विधायक गंगादेवी, चाकसू विधायक प्रमिला कंडीरा होंगे। विवाह स्थल पर 30 मई को शाम 6 बजे वर-वधू पक्ष की उपस्थिति अनिवार्य है।
समिति द्वारा दिया जाने वाला सामान
वर : सूट, अंगूठी चांदी की, साफा, हाथ घड़ी।
वधू : छोटा-बड़ा बेस, मंगलसूत्र, अंगूठी, चिटकी, कान की बाली, कुर्सी, पायजेब, पलंग, पंखा, 11 बर्तन, हाथ घड़ी, दीवार घड़ी, गद्दा, तकिया, चौकी।

Post a Comment

0 Comments