सीएलसी टेक्नो’ 23 को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित

सीकर। सीएलसी परिसर में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सीएलसी टेक्नो’ 23 को लॉन्च किया गया। सीएलसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा टेक्नो’ 23 की रूपरेखा

के बारे में बताया गया। सीएलसी निदेशक इजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि प्रतिभाओं को तलाशकर उनको तराशने के महाअभियान के तहत राजस्थान और हरियाणा में टेक्नो’ 23 का आयोजन किया जायेगा।

राजस्थान व हरियाणा के 55 जिलों के लगभग 350 केन्द्रों पर यह परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जायेगी। चौधरी ने बताया कि परीक्षा के लिए चार जोन बनाये गये है, जिनमें क्रमशः 13 नवम्बर, 20 नवम्बर, 27 नवम्बर तथा 4 दिसम्बर को यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। चौधरी ने बताया कि टेक्नो’ 23 के रजिस्ट्रेशन 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे है। जिसमें कक्षा 5 से कक्षा 10 तक के सभी छात्र तथा 11 वीं एवं 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों ही तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और साथ ही यह भी बताया कि टेक्ना’ 23 के लिए रजिस्ट्रेशन अथवा अन्य किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। 

ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन

चौधरी ने बताया कि अगर कोई ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो सीएलसी के किसी भी कार्यालय पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी टेक्नो’ 23 की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है और इसके अलावा पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए भी वेबसाइट से जानकारी ले सकते है। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि टेक्नो’ 23 के तहत कुल 25 करोड़ की छात्रवृत्ति, 1.25 करोड़ नकद पुरस्कार, श्रेष्ट रैंक वाले पाँच हजार छात्रों को विशेष पुरस्कार तथा परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सत्र 2023-24 में सीएलसी क्लासरूम कोर्स में प्रवेश लेने पर विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। 

टेक्नो’ 23 

सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने बताया कि टेक्नो’ 23 में ऑवरऑल सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ट पाँच प्रतिभागियों को अतिविशिष्ट पुरस्कार के तहत दुबई, सिंगापुर या हांगकांग की विदेश यात्रा पर ले जाया जायेगा। शैक्षणिक विदेशी यात्रा के तहत प्रतिभाओं को विदेश की सभ्यता एवं संस्कृति से रूबरू करवाते हुए नई तकनीक से परिचित करवाया जायेगा। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए समर चौधरी ने बताया कि छात्रवृत्ति, नकद पुरस्कार एवं विदेश यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए सीएलसी टेक्नो’ 23 की वेबसाइट www.clctecno.com पर विजिट कर सकते है। प्रेस वार्ता के दौरान सीएलसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश चौधरी, एचआर विरेन्द्र चौधरी एवं सुनील शिवरायण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments