तीर्थस्थल और यात्रा के दौरान यात्रियों को नहीं हो कोई परेशानी : रावत

देवस्थान मंत्री ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक


जयपुर। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने गुरुवार को उद्योग भवन स्थित कार्यालय में देवस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रही वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में तीर्थयात्रियों को दिए जाने वाले किट के प्रारूप व सामग्री, तीर्थयात्रियों को यात्रा से वापसी में दिए जाने वाले मोमेंटो सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन से 965 यात्री रामेश्वरम के दर्शन कर सकुशल घर आ गए हैं। दूसरी ट्रेन से लगभग 1 हजार यात्री जगन्नाथपुरी भ्रमण पर गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि तीर्थस्थल और यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। रावत ने आगामी दिनों में जाने वाली सभी ट्रेनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद पहली बार वरिष्ठ तीर्थयात्रियों को ट्रेन से तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है। पिछले 9 वर्षों में सरकार 97 हजार से ज्यादा लोगों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवा चुकी है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव देवस्थान विभाग आनंद कुमार, आयुक्त राजेंद्र भट्ट सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

---


Post a Comment

0 Comments