जयपुर। दीपोत्सव महापर्व दीपावली इस बार 5 दिन का न होकर 6 दिन मनेगा। साथ ही दिवाली अमावस्या के बजाय चतुर्दशी को मनाई जाएगी। इसका कारण है सूर्यग्रहण। छह दिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत 22 अक्टूबर शनिवार को धन त्रयोदशी, 23 अक्टूबर रविवार को धन्वंतरी जयंती और रूप चतुर्दशी, 24 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी।
अगले दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है। 26 अक्टूबर को अन्नकूट और 27 अक्टूबर को भाई दूज पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्तिक अमावस्या, 25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा, जो कि अपराह्न 4:15 से शाम 5:30 बजे देश में दिखाई देगा। खंडग्रास सूर्यग्रहण देश के पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पूर्वी असम, पूर्वी मेघालय को छोड़कर संपूर्ण भारत में अपराह्न 4:15 से शाम 5:30 के बीच देश में दिखाई देगा। राजस्थान के उत्तरी भाग में यह ग्रहण अधिक ग्रासमान वाला तथा पश्चिमी भाग में कम ग्रासमान वाला दिखाई देगा। जयपुर में ग्रहण लगभग 52 प्रतिशत ग्रासमान वाला दिखाई देगा। बांसवाड़ा में सबसे कम 45 प्रतिशत ग्रासमान वाला खंडग्रास सूर्यग्रहण दिखाई देगा। कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली, आठ नवंबर को खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा। यह भी राजस्थान और जयपुर में दिखाई देगा।
0 Comments