पांच पीढिय़ों से लोगों के चेहरे पर ला रहे मुस्कान...कहानी जयपुर के एक डॉक्टर परिवार की

जयपुर। कहते हैं डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान होते हैं, यह बात सही भी है। गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीज जब अपने जीवन की आस छोड़ चुका होता है, तब डॉक्टर ही उसे नया जीवन प्रदान करते हैं। कोविड के डरावने दौर, बढ़ते पॉल्यूशन, बदलती जीवनशैली और भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच ऐसे ही सेहत में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। ऐसे दौर में मुस्कुराता हुआ आत्मविश्वास से लबरेज डॉक्टर का चेहरा ही हमें सुकून देता है और विश्वास दिलाता है कि ऑल इज वेल, जीवन अभी बाकी है। यह विशेष कहानी जयपुर शहर के एक ऐसे परिवार की है, जिसकी पांच पीढिय़ां डॉक्टरी के पेशे में हैं और करीब 120 साल से जयपुर शहर में आमजन की सेवा में जुटी हुई हैं। लाखों की संख्या में इस परिवार ने मरीजों को ठीक किया है। इस मौके पर हमने उनके पूरे इतिहास के बारे में जानकारी ली और जाना कैसे वे नियमित रूप से अपने काम में जुटे हुए हैं। 

पीढ़ी-1 

आयुर्वेदाचार्य पुरोहित डॉ. प्रभुदयाल व्यास ने आजादी से पहले अंग्रेजों के राज में करीब 38 वर्ष तक व्यास औषधालय, जयपुर में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने इस क्लिनिक में 1902 से 1940 तक लगातार सेवाएं दीं। आज भी फोटो में उनकी यादों के अवशेष शेष हैं। कई अंग्रेज अफसर एवं राजघराने  पुरोहितजी के इलाज के मुरीद थे और अक्सर उनके पास इलाज के लिए आया करते थे। पुरोहितजी जयपुर राजघराने में राज वैद्य रहे थे।


पीढ़ी-2

पुरोहित डॉ. प्रभुदयाल व्यास के पुत्र डॉ. बृज मोहन शर्मा 1924 में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस बैच के थे। उन्होंने एलौपेथी पद्धति से इलाज के दौर में जयपुर एवं झुंझुनूं शहर में अग्रणी भूमिका निभाई एवं इसे बढ़ावा भी दिया। उन्होंने 1956 तक लगातार शहर में सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर की परिपाटी को शुरू किया, जिसको बेहद सराहा गया। उन्होंने तत्कालीन अंग्रेज अफसरों के साथ ही जयपुर स्टेट की ओर से भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। 

पीढ़ी-3

डॉ. बृज मोहन शर्मा के पुत्र डॉ. हेमंत कुमार शर्मा 1947 में एसएमएस के मेडिकल कॉलेज के तीसरे बैच के एमबीबीएस थे। इसके बाद उन्होंने एमएस (एनेस्थिसिया) किया। इस दौर में एमएस एनेस्थिसिया करने वाले चंद चिकित्सकों में वे शामिल थे। उन्होंने अपनी सेवाएं लंबे समय तक दीं एवं वर्ष 2013 में उनके देहांत से 15 साल पूर्व तक वे अपनी चिकित्सकीय प्रेक्टिस में व्यस्त रहते थे। वे जयपुर के प्रतिष्ठित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हुए।

पीढ़ी-4 

डॉ. हेमन्त कुमार शर्मा के पुत्र पीडियाट्रिक्स डॉ. विवेक शर्मा ना सिर्फ जयपुर शहर बल्कि पूरे देश में अपनी डेडिकेटेड सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज 1982 एमबीबीएस बैच के हैं। डॉ. विवेक के कई लेख विदेशों के प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं और वे नियमित रूप से आमजन को एजुकेट करने के लिए हेल्थ आर्टिकल्स लिखते रहते हैं। जयपुर में शायद ही कोई बहुश्रुत हो जो डॉ. विवेक से अपरिचित हो। चिकित्सा के क्षेत्र में उन्होंने अपनी सभी पीढिय़ों का नाम रोशन किया है। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की कई संस्थाएं एवं नेता उनके बेहतर कार्य के लिए दर्जनों बार सम्मानित कर चुके हैं।

पीढ़ी-5 



डॉ. विवेक शर्मा के पुत्र डॉ. प्रसून शर्मा 2017 एमबीबीएस बैच के है। वे भी आगे उच्च अध्ययन के लिए कार्यरत हैं। 

Post a Comment

0 Comments