आज साल का पहला सावा, पांच सौ जोड़े बनेंगे हमसफर

जयपुर। नए साल का पहला विवाह मुहूर्त 22 जनवरी को है। एक अनुमान के मुताबिक शनिवार को शहर में पांच सौ शादियां होंगी। शुक्रवार को महिला संगीत, यज्ञोपवीत संस्कार, तिलक के दस्तूर हुए। शादी में सौ मेहमानों की अनुमति देने से आयोजकों और वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों

को थोड़ी राहत मिली है। कड़ाके की सर्दी के कारण ज्यादातर शादियां होटल, रिसॉर्ट अथवा मैरिज गार्डन में ही होंगी। साल का पहला सावा होने के कारण आज प्रशासन सतर्क रहेगा। बिना अनुमति लेकर शादी करने और निर्धारित संख्या से अधिक मेहमान मिलने पर प्रशासन कार्रवाई कर सकता है, वहीं होटल और मैरिज गार्डन संचालक भी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए तैयारियों में जुटे रहे। मैरिज गार्डन संचालकों ने बताया कि मुख्य द्वार पर नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड लगाया जाएगा। द्वार पर ही सेनेटाइज और मास्क की व्यवस्था रहेगी।

इस साल के अन्य विवाह मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस साल जनवरी में तीन और फरवरी में 8 विवाह मुहूर्त हंै, फिर अप्रेल में 6 दिन शादियां हो पाएंगी।  सबसे ज्यादा 15 विवाह मुहूर्त मई में और जून में 12 दिन रहेंगे। इसके बाद जुलाई में 5 दिन और नवंबर में 4 दिन और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त रहेंगे। गुरु अस्त होने से पहले विवाह सीजन के बाद 22 फरवरी तक शादियां हो पाएंगी। 23 फरवरी को गुरु अस्त हो जाने के बाद 17 अप्रेल से शादियों का सीजन शुरू होगा जो कि 8 जुलाई तक रहेगा। फिर 10 जुलाई को देवशयन होने से चातुर्मास शुरू हो जाएगा और 20 नवंबर तक शादियों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे। इसके बाद 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक सिर्फ  9 ही विवाह मुहूर्त होंगे।

Post a Comment

0 Comments