स्कूलों को मिलेंगे ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्ड सर्टिफिकेट

जयपुर। राज्य के सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और स्कूल से जुड़ी सभी शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों का फोकस विद्यार्थी की उपलब्धि पर केंद्रित करने के लिए होनहार राजस्थान नाम से एक नई पहल की गई है।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त बाबूलाल मीणा ने इस संबंध में हाल ही दिशा निर्देश जारी किए। कक्षा 2 से 7 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर के अनुसार स्कूलों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि स्कूलों की गुणवत्ता के चयन के लिए इसी वर्ष 29 फरवरी 2020 को एक परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य के 61000 स्कूलों के 42 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य नेशनल एचीवमेंट सर्वे के लिए स्कूलों को शैक्षिक रूप से सुदृढ़ करना था।

Post a Comment

0 Comments