अध्यापिका मंच की शर्मा संयोजक निर्वाचित

महवा .  बीआरसीएफ कार्यालय में 1 दिसंबर, 2011 को अध्यापिका मंच का आयोजन किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यापिका मंच की संयोजिका चंद्रकांता शर्मा संयोजक, अनीता अवस्थी सहसंयोजक, मिथलेश शर्मा सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी, गीता शर्मा गतिविधि प्रबंधन प्रभारी, मौसमी मीणा वित्तीय प्रस्ताव एवं व्यय लेखा प्रभारी, कमलेश मीणा डॉक्यूमेंटेशन प्रभारी, कांता विजय सृजनशीलता को प्रभारी नियुक्त किया गया।
ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से शर्मा को हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments