जयपुर . ऑल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद 19.11 .11 को पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा का प्रतापनगर, खातीपुरा स्थित ग्रेनेड रोड पर कई संगठनों ने बैंडबाजे व आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें ब्रह्म शिरोमणि ब्राह्मण रत्न सहित अनेक उपाधियों से सम्मानित भी किया गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय प्रमुख महामंत्री कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि महासभा की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसडी शर्मा, सुभाष पाराशर, वैद्य प्रभुदयाल शर्मा, सत्य शवेंद्र भारद्वाज ने ब्राह्मण रत्न प्रशंसा दिया। राजस्थान विप्र गौड़ महासभा के कैलाश चंद्र ने महासभा की ओर से ब्रह्मशिरोमणी, राजस्थान औदिच्य ब्राह्मण महासभा महामंत्री अश्विनी तिवाड़ी, हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, राजस्थान खांडल ब्राह्मण महासभा की ओर से हनुमान सहाय चोटिया ने दुशाला, श्रीफल, जनेऊ देकर स्वागत किया।
ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से शर्मा को हार्दिक बधाई।
ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से शर्मा को हार्दिक बधाई।
1 Comments
यह सिलसिला ऐसे ही निरंतर जारी रहे शुभ कामनाये
ReplyDelete