छोटी उम्र में बड़ा शौक

जयपुर . हमारे पड़ोस में रहने वाले एक भाई से मैंने 6 साल पहले नृत्य सीखा। उस समय सिर्फ हॉबी के रूप में यहां प्रवेश लिया। अब मैं नृत्य सीखकर आस-पड़ोस की महिलाओं को नृत्य सिखा रही हूं। यह कहना है जगतपुरा की रहने वाली अनुक्षिका शर्मा का। वे कहती हैं मैं हिप-हॉप, क्लासिक, सेमी क्लासिक और वेस्टर्न स्टाइल का प्रशिक्षण दे रही हूं। अभी जयपुर कैम्ब्रिज एकेडमी में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करने के साथ रियलिटी शो की तैयारी कर रही हूं। घर में अभिभावक मुझे इस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। रवीन्द्र मंच पर कई कार्यक्रमों में नृत्य प्रस्तुति देकर सम्मान मिल चुका है।
ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से हार्दिक बधाई.

Post a Comment

0 Comments