गोविंददेवजी मंदिर : दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक में बदलाव

जयपुर. श्रीगोविंद देव मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा व दुर्घटना की रोकथाम के लिए शुक्रवार से यातायात की व्यवस्था में बदलाव होगा। यातायात अधीक्षक रोहित महाजन ने बताया कि नगर परिषद की मोरी एवं बांदरवाल गेट से आने वाले वाहनधारी अपने वाहन जलेबी चौक में पुराने एसीबी गेट के बाहर एसीबी कार्यालय के सामने एवं पुराने सिंचाई कार्यालय के सामने पार्किंग स्थल पर खड़ी कर मंदिर में जा सकेंगे। बाजदारों की मोरी एवं कंवर नगर की तरफ से आने वाले वाहनधारी अपने वाहन ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने पार्किंग स्थल पर पार्क कर पैदल गोविंद देव मंदिर जा सकेंगे। पुराने एसीबी गेट से आगे गोविंद देव मंदिर की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। दर्शनार्थी अपने वाहन गेट के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थान पर खड़े करके पैदल ही गोविंद देव मंदिर जा सकेंगे। अगर कोई दर्शनार्थी वाहन से जाना चाहे, तो वह पुराना रामप्रकाश सिनेमा के पास बाजदारों की मोरी से प्रवेश कर अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े कर मंदिर में जाएगा। विकलांग एवं निशक्तजन अपने वाहन को बाजदारों की मोरी, ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी, गुरुद्वारा के सामने से गोविंद देव मंदिर गेट तक ले जा सकेंगे तथा वहां उतरकर अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करेंगे।

Post a Comment

0 Comments