कलशयात्रा के साथ भागवत कथा शुरू






जयपुर। प्रताप नगर सेक्टर-8 के श्री वीर हनुमान मंदिर में मंगलवार से भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हुआ। सप्ताह के तहत सुबह श्री सीतारामजी के मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई श्री वीर हनुमान मंदिर पहुंची। बाद में आचार्य पं. शिवरतन शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य एवं भागवत स्वरूप पर प्रवचन दिए। प्रवचन में उन्होंने कलियुग को सबसे श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि कलियुग में भगवान के स्मरण मात्र से ही मुक्ति मिल जाती है। भवसागर पार करने का सरल उपाय है कि मनुष्य भगवान का निरंतर मनन करता रहे। भक्ति में जात-पात का कोई भेद नहीं होता है। भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं। शास्त्री ने बताया कि बुधवार को जलव्रत चरित्र, परीक्षित जन्म एवं शुकदेव जन्म आदि प्रसंगों पर प्रवचन होंगे।

Post a Comment

0 Comments