जस्टिस शर्मा ने परिवार सहित बालाजी के किए दर्शन

महंत किशोरपुरी महाराज से जस्टिस महेशचन्द शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। 

मेहंदीपुर बालाजी। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेशचंद शर्मा ने मंगलवार को परिवार सहित बालाजी की पूजा-अर्चना की और मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत किशोरपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर महंत के 50वें पट्टाभिषेक जयंती की शुभकामनाएं दी। इससे पहले जस्टिस शर्मा ने अपने पिता एवं पत्नी सहित अन्य परिजनों के साथ बालाजी के दरबार में प्रसादी चढ़ाई व खुशहाली की कामना की। बालाजी के सोने के चोले व छप्पन भोग की झांकी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने भैरवजी व प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए। मंदिर से सटे महंत निवास में बालाजी मंदिर के सेवकों ने जज शर्मा का भव्य स्वागत किया। महंत किशोरपुरी महाराज से मुलाकात के दौरान जज के परिजनों ने आशीर्वाद लिया। महंत ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति को धार्मिक भावना दिल में रखनी चाहिए। इससे मन शांत एवं एकाग्रचित रहता है। उन्होंने कहा कि धर्म ही है, जो मनुष्य को सद्मार्ग पर बने रहने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान नरेशपुरी गोस्वामी भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments