समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा बालाजी ट्रस्ट : महंत

50वां पट्टाभिषेक स्वर्ण जयंती महोत्सव आयोजित, शैक्षिक संस्थाओं की बालिकाओं को उपहार बांटे

महंत किशोरपुरी महाराज को पुष्पगुच्छ भेंट करते नरेशपुरी गोस्वामी।

मेहंदीपुर बालाजी। कस्बे में सोमवार को महंत किशोरपुरी महाराज का 50वां पट्टाभिषेक स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शैक्षिक संस्थाओं की बालकाओं को उपहार एवं प्रसादी दी गई। वहीं, आसपास के क्षेत्र से आए हजारों ब्राह्मण महिला-पुरुषों को उपहार दिए गए। महंत किशोरपुरी महाराज ने कहा कि उन्हें सिद्धपीठ बालाजी की गद्दी संभाले आज 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। मनुष्य को समाज व देशहित में आगे बढ़कर काम करना चाहिए। बालिका शिक्षा पर जोद देते हुए महंत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षित करना उनकी प्राथमिकता में रहा। 
बालाजी मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से प्राथमिक से लेकर स्नात्कोत्तर तक की शिक्षा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले अनेक विद्वान पंडितों व मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों व नरेशपुरी गोस्वामी ने महंत किशोरपुरी महाराज को शॉल ओढ़ाकर अभिषेक किया। वहीं, नरेशपुरी गोस्वामी ने बालाजी की प्रतिमा भेंटकर आशीर्वाद लिया। समारोह के उपलक्ष्य में बालाजी मंदिर परिसर को सुगंधित फूलों से सजाया गया था। मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर सहित स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित भण्डारे में लोगों को पंगत लगाकर प्रसादी जिमाई। इस मौके पर भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी, दौसा विधायक शंकर शर्मा, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा, पूर्व विधायक सुखराम कोली, पूर्व विधायक ममता भूपेश, जिला प्रमुख गीता खटाना, दौसा जिला कलक्टर एसएस पवार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments