होली का डांडा रोपा

जयपुर . माघ पूर्णिमा पर होली पर्व से एक माह पहले शुक्रवार को होली का डांडा रोपा गया। परंपरागत गीतों के साथ विधि-विधान से विभिन्न संस्थाओं की ओर से अपने-अपने मोहल्लों में डांडा रोपण किया गया। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक संस्थान की ओर से खजाने वालों का रास्ता के बद्रीनाथजी का चौक में होली के डांडा की विशेष पूजा की गई। डांडा पूजन के बाद डांडा रोपा गया। इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारियों के अलावा अन्य कई गणमान्यजन मौजूद थे। उधर माघ पूर्णिमा पर इलाहबाद में गुरुकुल वेदाश्रम की ओर से त्रिवेणी संगम में स्नान किया। महामंडलेश्वर श्रीमहंत मनोहरदास के सान्निध्य में महास्नान के बाद भक्तों ने जयपुर के लिए रवानगी ली।

Post a Comment

0 Comments