मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली कलशयात्रा

सुसारी (धार, मध्यप्रदेश )।  प्राचीन भवर गढ़ [भवरिया ] कुलदेवी मंदिर में 31 जनवरी 2014 को मूर्ति स्थापना की गई। इससे पूर्व कलशयात्रा निकाली गई और मूर्तियों का अभिषेक किया गया। बाद में पूजा और यज्ञ का आयोजन किया गया।  अंत में भोजन प्रसादी वितरित की गई। श्री गौड़ सेहरा ब्राह्मण समाजं के सुरेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि समारोह में माताजी बाघेश्वरी, विन्ध्य वासिनी, चामुंडा, मंगलादेवी
तथा रामदरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई | कार्यक्रम का समापन बसंत पंचमी को 4 फरवरी को हुआ| इस मौके पर समाज के हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments