ब्राह्मण समाज का 15वां परिचय सम्मेलन नवंबर में जबलपुर में

जयपुर . ब्राह्मण समाज के सभी मंच एक होकर सामूहिक रूप से विकास कार्यों को तेजी प्रदान करें तथा समाज का नेतृत्व करें। सभी ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर संगठित करना है और सामूहिक रूप से सामाजिक कार्यों को गति देना है। यह बात जबलपुर में हुई संपूर्ण ब्राह्मण मंच की बैठक में संयोजक पं. उमाशंकर अवस्थी ने अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब तक सभी ब्राह्मण संगठित होकर कार्य नहीं करेंगे, तब तक सभी स्वार्थी राजनीतिक दल समाज का उपयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित होकर अपने अस्तित्व एवं युवा पीढ़ी के भविष्य के प्रति संघर्ष करने के लिए खड़ा होना चाहिए। बैठक का संचालन करते हुए के.के. शर्मा ने कहा कि नवंबर माह में ब्राह्मण समाज का 15वां परिचय सम्मेलन और उपनयन संस्कार जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। बैठक में महामंत्री दुबे ने कहा कि संपूर्ण ब्राह्मण मंच 1999 से लगातार समाजहित में सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में काम कर रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से समाज की पत्रिका में नाम शामिल करने के लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी भेजने की अपील की है। इसके लिए ईमैल : 
पर बायोडाटा भेजा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments