पेरेंट्स बच्चों के टैलेंट को पहचानें : डॉ. विवेक शर्मा


जयपुर . पेरेंट्स को बच्चों की पढ़ाई पर ही जोर देने के बजाय उनके हर क्षेत्र में विकास का प्रयास करना चाहिए। उनके टैलेंट को पहचान कर उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। यह बात शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस नर्सरी स्कूल में शनिवार को आयोजित वार्षिक व्याख्यान में जयपुर के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा ने कही। "रियलाइज देयर हिडन पोटेंशियल" विषय पर आयोजित व्याख्यान में डॉ.विवेक शर्मा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि जब बच्चे किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम करें तो उनकी प्रशंसा जरूर करनी चाहिए। व्याख्यान में उन्होंने पैरेंट्स से बच्चों के खान-पान व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ.पारुल मित्तल ने बच्चों के दृष्टिकोण बदलने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि डॉ. विवेक शर्मा इससे पहले भी बच्चों के संबंध में व्याख्यान, सेमिनार सहित अन्य आयोजन कर चुके हैं। इसके अलावा बच्चों को बीमारियों से बचाने के संबंध में कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments