दौस में ब्राह्मण समाज की प्रतिभाएं सम्मानित

दौसा. समारोह में ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करते अतिथि।
 समारोह में अतिथियों ने 163 प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए
दौसा . राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रावत पैलेस में आयोजित हुआ। समारोह में समाज की 163 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को भगवान परशुराम के चित्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि  महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एस.डी. शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज शिक्षा में सदैव अग्रणी रहा है। समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने समाज के लोगों को संगठित रहने पर जोर दिया। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री शैलेंद्र जोशी ने कहा कि एकजुट होकर ताकत का प्रदर्शन करने पर ही लोकतंत्र में हक को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर बीसूका उपाध्यक्ष विनोद बिहारी शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, हनुमान सहाय चोटिया, बाला सहाय शर्मा, शारदा शर्मा, बाबूलाल शर्मा, घनश्याम शर्मा,  ऋषभ शर्मा ने भी संबोधित किया।
सभी प्रतिभाओं को ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments