मुख्यमंत्री ने किया नो टोबेको पोस्टर का विमोचन

जयपुर . इंडियन डेंटल एसोसिएशन की जयपुर ब्रांच की ओर से प्रकाशित नो टोबेको पोस्टर का गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर विमोचन किया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन जयपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. समीर शर्मा ने बताया कि पोस्टर में तंबाकू से होने वाली बीमारियों और परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई से तंबाकू की रोकथाम के लिए जागरूकता लाने के लिए सरकारी अस्पतालों और निजी क्लिनिकों पर यह पोस्टर लगाए जाएंगे। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, संस्थाओं और अस्पतालों में पर्चे भी बंटवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन की जयपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. समीर शर्मा, सचिव डॉ. बलविंदर सिंह ठक्कर, डॉ. जे.एस. बालिया, डेंटिस्ट डॉ. राजीव शर्मा एवं डॉ. के.डी. ग्रोवर शामिल थे।

प्रदर्शनी आज 
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की जयपुर ब्रांच की ओर से 31 मई को सुबह 8 बजे से राजकीय दंत चिकित्सालय शास्त्री नगर में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा सुबह 11:30 बजे कैंसर रोग के संबंध में व्याख्यान होगा। बाद में आम लोगों में पर्चे वितरित किए जाएंगे।

डॉ. समीर शर्मा, डॉ. राजीव शर्मा एवं उनके साथियों को ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments