परशुराम विश्वविद्यालय के लिए भूमि की मांग करेगा विप्र फाउंडेशन

जयपुर . विप्र फाउंडेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में परशुराम विश्वविद्यालय के लिए जयपुर में आरक्षित दर पर भूमि की मांग करने का निर्णय लिया गया। फाउंडेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दाधीच व प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त पारीक ने बताया कि इसके लिए प्रदेशभर में विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता सभी विधायकों व सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्ञापन देंगे। साथ ही, भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश की मांग भी रखी जाएगी। फाउंडेशन ने बैठक में राष्ट्रपति को भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया। पदाधिकारियों ने सेना में ब्राह्मण गौरव के लिए ब्राह्मण रेजीमेंट भी बनाए जाने की मांग पर विचार विमर्श किया। फाउंडेशन राजस्थान में संभागवार ब्राह्मण सम्मेलन करेगा। पहला सम्मेलन जून में मेवाड़ संभाग का उदयपुर में और मई में जयपुर में आरक्षण समस्या एवं समाधान विषय पर विचार गोष्ठी और अगस्त माह में जयपुर में युवा ब्राह्मण सम्मेलन होगा। बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने की।

Post a Comment

1 Comments

  1. भगवान परशुराम विश्वविद्यालय के त्वरित निर्माण के लिए हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete